बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के खुटहना में खेत में बुवाई को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में दधिबल निवासी खुटहना ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके खेत में खुटहना निवासी शिवसेन, रतनसेन, दीनानाथ और महुड़र निवासी रामनवल बिना बटवारे के गेहूं बो रहे थे। जब उनके पुत्र चन्द्रसेन ने इसे मना किया तो अपशब्द कहते हुए उसे मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ जयदीप दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...