लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। बिना फिटनेस, बीमा के ट्रकों से गन्ना ढोया जा रहा है। इनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं। परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गन्ना भरे वाहनों के साथ ही चीनी मिलों से वापस लौटने वाली खाली ट्रकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि बिना फिटनेस व बीमा के गन्ना ढो रही ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रक संचालकों के साथ बैठक भी की गई और हिदायत दी गई कि बिना कंपलीट कागज ट्रकों का संचालन न करें। ट्रकों में ओवरलोडिंग न करें। गन्ने को बेल्ट से बांधे जिससे ट्रक के ऊपर गन्ने का संतुलन बना रहे। उन्होंने बताया कि बहराइच रोड पर गन्ना लेकर जा रही एक ट्रक को रोककर जांच की गई तो पता चला कि ट्रक बिना फिटनेस और बिना बीमा के है। ट्रक को एआरटीओ ऑफि...