देवरिया, मई 28 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बिना किसी फाल्ट के पांडेय चक उपकेंद्र से दिनभर बिजली गुल रही। बिजली गुल होने के वजह की जानकारी देने से अधिकारी कतराते रहे। उमस भरी गर्मी में विद्युत विभाग उपभोक्ताओं का पसीना निकलता रहा। बुधवार की सुबह पांडेय चक विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीनों फीडर की आपूर्ति अचानक बंद हो गई। कर्मचारियों का कहना था कि क्षेत्र में कहीं फाल्ट से कोई दिक्कत नहीं थी। बावजूद इसके कसया से आपूर्ति बंद हो गई। तीनों फीडर की आपूर्ति दिन भर बंद रहने से देवरिया उत्तरी के विद्युत उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में व्याकुल रहे। उपभोक्ता उपकेंद्र के लाइनमैन, अवर अभियंता समेत आला अधिकारियों का फोन लगाते रहे। कर्मचारी दिन भर बिन फाल्ट के ही कसया से आपूर्ति बंद होने की बात कह उपभोक्ताओं को टरकाते रहे। उमस भरी गर्मी में पूरे दिन ...