बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। कांवड़ मेले के मद्देनजर ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने शहर की दो दवा दुकानों का निरीक्षण किया। एक दुकान पर फार्मासिस्ट नहीं मिला। दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि कांवड़ को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अगर कहीं भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा जा रहा है कि वह फार्मासिस्ट के जरिये ही दवा का वितरण करें तथा अभिलेखों को दुरूस्त रखें। लोगों को सही दवाएं उपलब्ध कराएं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ओपेक अस्पताल कैली के पास संचालित ओम शिव कृपा मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जिस समय वह दुकान पर पहुंचे वहां फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ जिल...