आगरा, नवम्बर 13 -- यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस ने गुरुवार को बिना प्लेट के दौड़ रहे डंपर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर 196 वाहनों के चालान काटे। वहीं शराब पीकर ऑटो चलाने पर एक चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका ऑटो सीज किया है। यातायात पुलिस ने आम लोगों व वाहनों चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। सीओ यातायात अमित कुमार नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने सौरभ ढाबा एटा रोड, सिकंदराराऊ मार्ग, कासगंज अतरौली मार्ग, बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की। बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे सात डंपर ट्रक के चालान काटे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के डंपर चलाने पर वाहन को सीज किया है। कासगंज-अतरौली मार्ग पर शराब पीकर ऑटो चलाने एवं लटकाकर सवारी को यात्रा कराने पर दोनों ऑटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई...