कन्नौज, जून 10 -- छिबरामऊ। सौरिख रोड पर बिशुनपुर हासिलपुर की गाटा संख्या 731 व 730 पर कब्जे के विवाद को लेकर पिछले लंबे समय से मामला चल रहा है। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एक बार फिर इस मामले की शिकायत की गई। जिस पर राजस्व अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जब अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। आखिरकार विरोध के चलते बिना किसी पैमाइश के एक बार फिर टीम को वापस लौटना पड़ा। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। राजस्व अधिकारियों ने कहा कि यदि उनके पास पट्टा है तो वह मंगलवार को तहसील पहुंचकर अपने पट्टे के कागज दिखाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...