सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा के बीरू से तामड़ा होते हुए रामरेखा तक करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण हो रहा है। लेकिन इस सड़क को एनएच से जोड़ने के लिए पालामाड़ा नदी में क्षतिग्रस्त पुल को बनाने का कार्य नहीं हो रहा है। लोगों ने कहा कि बिना पुल के करोड़ो की लागत से बने सड़क का कोई फायदा नहीं होगा। लोगों ने बताया कि पालामाड़ा नदी में बना पुल कुछ वर्ष पुर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से पुल से होकर आवागमन बंद हो गया था। आवागमन बंद होने का फायदा चोरो ने भी उठाया और क्षतिग्रस्त पुल में लगे लोहे के सरिया आदि को काटकर ले गए। जिसके बाद अब पुल का पुरी तरह से बेकार हो गया है। लोगों ने सड़क निर्माण करा रही पथ निर्माण विभाग से पुल निर्माण की भी मांग की है ताकि सड़क की उपयोगिता भी हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बन जाने...