सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिध। जिले में अब भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप की बिक्री खुलेआम जारी है। चिकित्सकों की कमी और खुद इलाज करने की प्रवृत्ति के कारण लोग सीधे दवाखानों में पहुंचकर अपनी पसंद का सिरप ले रहे हैं। जानकारों के अनुसार इन सिरप में मौजूद कोडीन तत्व का लगातार सेवन शरीर के लिए हानिकारक है। नियमित सेवन से नींद अधिक आने, सुस्ती और निर्भरता जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। सूत्र बताते हैं कि कई मामलों में युवा और किशोर वर्ग भी ऐसे सिरप का गलत उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से नशे की लत वाले लोग इसे आसानी से मंगा लेते हैं। जिससे स्थिति और चिंताजनक होती जा रही है। सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि बिना पर्ची दवा बेचना दवा अधिनियम का उल्लंघन है। ऐसे दुकानों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही...