पीलीभीत, फरवरी 17 -- पूरनपुर, संवाददाता। रात के अंधेरे में लकड़कट्टों ने बाग में खड़े हरे भरे पेड़ों का सफाया कर दिया। ट्राली में भरकर पेड़ों को ले जाया जा रहा था। अचानक पहिया धसने से ट्रॉली फस गई। तभी लकड़कट्टे मौके से फरार हो गए। सुबह सूचना पर पहुंची टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पेड़ों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ केस काटा है। सरकार हरियाली पर बढ़ावा दे रही है। इसके बावजूद लकड़कट्टे हरे-भरे पेड़ों का सफाया कर रहे हैं। रात कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बंग्ला उर्फ मित्रसेन में लकड़कट्टो ने बाग स्वामी से मिलकर आम के पेड़ों को चोरी से काट लिया। घंटो आरा चलाने के बाद लकड़ी ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही थी। गांव के नजदीक पहिया फंसने के बाद ट्रैक्टर ट्राली आगे नहीं बढ़ सका। काफी प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद लकड़कट्टे ...