गंगापार, फरवरी 16 -- खीरी थाना क्षेत्र में हर तरफ बिना परमिट वाहन फर्राटा भर रहे हैं। उनकी फिटनेस पर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है क्योंकि जांच होती नहीं है। इसलिए ऐसे वाहनों का संचालन पर नियंत्रण भी नहीं लग पा रहा है । क्षेत्र के विभिन्न चौराहे से स्टेट राजमार्ग पर ऐसे तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन हो रहा है जिनके पास न तो परमिट है और न फिटनेस प्रमाण पत्र। ऐसे वाहन दर्जनों की संख्या में दौड़ रहे हैं। टेंपो, जीप, पिकअप के अलावा कई डग्गामार बसें भी सड़कों पर दिन-रात दौड़ाई जा रही हैं। इनमें कुछ ऐसे वाहन भी शामिल है जो दूसरे राज्यों से खरीद कर ले आए गए हैं। बगैर जरूरी कागजात यह वाहन सड़कों पर बेखौफ होकर दौड़े जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...