फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- बल्लभगढ, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सोमवार को को बिना परमिट कर फरीदाबाद से पलवल-आगरा के बीच दौड़ रही दो बसों को काबू किया और आरटीएम विभाग ने उनके चालान किए। दोनों बसों के 41 हजार रुपये के चालान किए गए। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने आरटीए अधिकारियों के साथ सोमवार को बल्लभगढ़ बस अड्डे के सामने फरीदाबाद से मथुरा-आगरा सवारी ढोने वाली निजी बसों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर दो प्राइवेट बसों के कंडक्टर और ड्राइवर को काबू किया। जब इन बस चालकों से वैध परमिट की मांग की गई तो वह किसी प्रकार का कोई परमिट उपलब्ध नहीं कर सके। इस संबंध में आरटीए की टीम द्वारा ऑनलाइन चालान करते हुए दोनों बसों पर 41 हजार रुपये जुर्माना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...