उन्नाव, दिसम्बर 3 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने के लिए दस अड्डे संचालित हो रहे हैं। इसमें ज्यादातर बसों का संचालन बिना परमिट के होता है। पुलिस ने बुधवार को दो प्राइवेट बसों को पकड़ लिया और उनसे संबंधित कागजात मांगें। तब अभिलेख न दिखाने वाली दो बसों को सीज कर दिया गया। मियागंज चौराहा से पिछले कई सालों से प्राइवेट बसें दिल्ली चंडीगढ़ व पंजाब के लिए संचालित हो रही हैं। इसमें ज्यादातर बसें बिना परमिट के संचालित होती थी और जिम्मेदार इन अवैध बस अड्डों पर लगाम लगाने में अक्षम साबित हो रहे थे। बुधवार को कार्यवाहक थाना प्रभारी राम प्रकाश बस अड्डे पर पहुंच कर बस चालकों से रुट पर चलने का परमिट दिखाने के लिए कहा गया। तब वह नही दिखा सके। उसके बाद पुलिस ने दो बसों को सीज कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि भविष्...