मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी। बिना परमिट का लम्बी दूरी की यात्री बसों का बेरोकटोक परिचालन हो रहा है। कई बार इसके लिए समाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ताओं ने प्रशासानिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद टूरिस्ट परमिट पर बसों का परिचालन हो रहा है। इससे ने केवल सरकारी राजस्व की हानी हो रही है बाल्कि भेड़-बकरियों की तरह यात्रियों को ठूंस कर ले जाने से जान का खतरा भी बना रहता है। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने बातया कि बिना परमिट का बस परिचालन करना नियम के विरूद्ध है। उन्हें इसकी पहलीबार जानकारी मिल रही है। वे लोकेशन को चिह्नित कर इसकी नियमित जांच कराएंगे। बिना परमिट का या गलत परमिट पर यदि बसों का परिचालन होता है तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...