बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- दरियाबाद। दरियाबाद के मथुरानगर में तीन बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटान का मामला चर्चा में बना हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा लिख जांच शुरू की है। लकड़ी एक घर में रखी हुई बताई गई है। दरियाबाद के भिटरिया मार्ग पर मिरकापुर गांव के पास लगे सागौन के पेड़ काट कर लकड़कट्टा उठा ले गए। गांव के निवासी रामलखन ने बाग में लगे तीन पेड़ ठेकेदार को बेच दिया। ठेकेदार ने बगैर परमिट के सांठगांठ कर पेड़ काट ले गए। इसकी जानकारी न तो वन विभाग को हुई और न ही स्थानीय पुलिस को हुई। कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...