कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के केशवपट्टी सरेह में शुक्रवार को एक खेत में अवैध पेड़ कटाई का मामला सामने आया है। बिना परमिट दो दर्जन से अधिक हरे सागौन के पेड़ों की कटाई हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेंजर खड्डा अमृता चंद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने छापेमारी कर काटे गए सागौन के बोटों को अपने कब्जे में ले लिया। रेंजर अमृता चंद ने बताया कि जब्त पेड़ों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिना अनुमति पेड़ काटना वन अधिनियम के तहत अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...