गोंडा, मई 19 -- धानेपुर, संवाददाता। बगैर परमिट के सागौन का पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके से एक ट्राली लकड़ी पकड़ा है जिसे अपने कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है। धानेपुर इलाके में अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले हावी है। आए दिन वन विभाग को चकमा देकर चोरी छिपे रात के अंधेरे में कटान करते रहते हैं। धानेपुर इलाके के रेतवागाड़ा के जलालपुर में सोमवार को सागौन की लकड़ी बगैर परमिट के काटी जा रही थी। इस बात की सूचना किसी ने वन विभाग के बड़े अधिकारी को दे दी।इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर पेड़ की कटान की जा रही थी। टीम के एक्शन में देख लकड़कट्टे भाग खड़े हुए। टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय लेकर चली गई है। रेंजर सुशांत शुक्ला ने बताया कि बगै...