संभल, सितम्बर 16 -- जिले में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को हिलाली सराय में अल शिफा हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में हुई। प्रशासन को लंबे समय से अस्पताल के बिना पंजीकरण संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को प्रशासन की टीम जब निरीक्षण करने पहुंची तो अस्पताल की ओर से कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इसके अलावा इलाज के नाम पर भी अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल सील करने का आदेश जारी कर दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित न हो। सभी मरीजों को समय रहते सरकारी व निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि जिल...