महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल, पैथॉलोजी और क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य महकमा सख्त हो गया है। डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में टीम परतावल पहुंची। परतावल-गोरखपुर मार्ग पर स्थित बिना पंजीकरण के संचालित क्लीनिक को सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई आईजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायत के बाद की गई। कार्रवाई रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कहा कि बिना पंजीकरण संचालित हास्पिटल और पैथॉलोजी सेंटर मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। ऐसे हास्पिटलों और सेंटर पर कार्रवाई जा रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...