नोएडा, सितम्बर 29 -- -खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूना लेकर 390 किलो लड्डू जब्त किए ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को फेज-3 के गढ़ी चौखंडी में बिना पंजीकरण चल रही लड्डू बनाने की फैक्टरी में छापेमारी की। टीम ने यहां से नमूना लेने के बाद करीब 390 किलो बूंदी के लड्डू जब्त कर लिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीम ने गढ़ी चौखंडी में सोनू यादव की फैक्टरी में छापा मारा। यहां बिना पंजीकरण लड्डू बनाए जा रहे थे। वहीं, कुलेसरा स्थित संतोष ट्रेडर्स से सोयाबीन ऑयल और कुट्टू के आटे का नमूना लिया। यहां करीब 82 किलो आटा जब्त किया गया। फेज-2 सब्जी मंडी में पीले रंग से रंगे होने के शक में आलू का ...