अमरोहा, जुलाई 15 -- जोया कस्बे के इकरा अस्पताल में शनिवार देर रात प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। मामले में रविवार शाम नोडल अधिकारी क्वैक्स डा़ शरद कुमार ने टीम के साथ अस्पताल की ओटी को सील करते हुए संचालक को नोटिस जारी कर अस्पताल संचालन के दस्तावेज तलब किए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया है कि संचालक ने अस्पताल का रिन्युअल नहीं कराया था। इसमें बायो मेडिकल वेस्ट का भी इंतजाम नहीं किया गया था। इसके अलावा अस्पताल में आग से बचाव के इंतजाम भी नहीं किए गए थे। रविवार को मांगे जाने पर अस्पताल स्टाफ ने अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं दिखाई। विभाग अब अस्पताल पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल के संचालन में तमाम लापरवाही सामने आई है। जल्द विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...