आजमगढ़, जनवरी 8 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मार्टीनगंज इलाके में अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों में छापेमारी की। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे चार अस्पतालों को सीज कर दिया। विभाग की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमओ ने जनपद में अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की है। डिप्टी सीएमओ डॉ. आलेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार शाम मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के जिवली स्थित ओम गुरु चिकित्सालय पहुंची। जांच के दौरान यह सामने आया कि चिकित्सालय बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा है। मौके पर कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था। इस पर अस्पताल को तत्काल सीज कर दिया गया। इसके बाद टीम ने राजपुर में संचालित अस्पत...