मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रभात मार्केट निवासी जससिंदर सिंह ने बताया कि रोडवेज के पास करीब 50 साल से अधिक समय से पंजाबी ढाबा संचालित किया जा रहा था। इसका नगर निगम में हर साल निर्धारित किराया भी जमा किया जा रहा था। आरोप है कि बिना किसी नोटिस के नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की है। यह सरासर अन्याय है। पूरे मामले को समाज के लोगों के समक्ष उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...