प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम के संविदाकर्मियों ने बिना नोटिस सेवा समाप्त करने की शिकायत नगर आयुक्त सीलम साई तेजा से की। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने 16 संविदा कर्मियों को निकाला। यही नहीं, उनकी दो महीने की पगार भी रोक ली गई है। जनसुनवाई में राजापुर से आईं विमला देवी ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने की गुहार लगाई। विमला का कहना था कि उनके पति की मृत्यु 16 फरवरी को हो गई थी। नगर आयुक्त से गुहार लगाने के बाद विमला ने बताया कि पहले भी नौकरी के लिए आए थे, लेकिन स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। इनके अलावा दो दर्जन से अधिक लोगों ने अलग-अलग समस्याओं पर शिकायत की। शिकायतों में नाला-नाली, सड़क, पेयजल आपूर्ति, सीवर, स्ट्रीट लाइट आदि की शिकायतें मिलीं। एक सांसद के प्रतिनिधि ने भी न...