गंगापार, जुलाई 26 -- ब्लॉक करछना की ग्राम पंचायत घोरघट भगवानपुर में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) पर बिना किसी निर्माण कार्य को पूरा किए सरकारी खाते से लाखों रुपये निकालने का आरोप लगाया है। घोरघट भगनपुर निवासी नलिन कुमार मिश्रा ने इस घोटाले को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत के अनुसार, 21 जून को भूमिगत नाली निर्माण के नाम पर Rs.2910755 की धनराशि निकाली गई, लेकिन स्थल पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम सचिव रामसकल की मिलीभगत से यह धनराशि निकाली गई और कागजों में ओंकारनाथ मंदिर से नाले तक नाली निर्माण दिखाया गया है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। नलिन कुमार मिश्रा और अन्य ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता से जांच कराने और ...