बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- बिना निबंधन के चल रहे कई निजी स्कूल चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिना निबंधन के कई निजी स्कूल चल रहे हैं। शुल्क के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कई अभिभावकों ने कहा कि संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने में विभाग फेल है। ड्रेस, किताब, मासिक शुल्क के नाम पर हर माह मोटी रकम वसूली जाती है। हद तो यह कि बच्चों को स्कूल पहुंचाने वाले वाहनों में भी परिवहन नियमों की अनदेखी की जाती है। इधर, बीईओ प्रमोद झा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित निजी स्कूलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...