शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई कर दो लाख की दवाइयां जब्त की--- खुटार, संवाददाता। औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा ने शुक्रवार को कस्बे में मेडिकल स्टोरों की जांच की तो हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान चूड़ी वाली में स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर बिना नवीनीकरण लाइसेंस के संचालित मिलता पाया गया। जांच में सामने आया कि स्टोर स्वामी पारस मिश्रा ने पिछले दो वर्षों से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। नियमों के उल्लंघन पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की दवाइयाँ जब्त की गईं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवाओं को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ औषधि नियंत्रण...