लखीसराय, जून 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे मकानों के खिलाफ नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। नप पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर गत शनिवार को नगर परिषद की टीम ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण कर सात भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया। नगर परिषद के कर्मियों की टीम ने नया बाजार और पुरानी बाजार क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच की। इस दौरान नया बाजार में चार और पुरानी बाजार में तीन मकानों को चिन्हित किया गया, जिनका निर्माण नगर परिषद से नक्शा पास कराए बिना किया जा रहा था। नगर परिषद की टीम ने संबंधित भवन स्वामियों को मौके पर ही नोटिस देते हुए निर्देशित किया कि वे तत्काल नक्शा स्वीकृत कराएं। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि निर्धारित समयसीमा में नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया, तो उनके वि...