विकासनगर, अगस्त 11 -- धर्मावाला में सोमवार को बिना नक्शा स्वीकृत किए भवन को एमडीडीए ने सील कर दिया है। इस संबंध में भवन स्वामी को एमडीडीए की ओर से पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी भवन स्वामी ने न तो नक्शा पास किया और न ही निर्माण कार्य रोका। जिसके बाद सोमवार को भवन को सील कर दिया गया। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि गुलजार ने धर्मावाला चौक के पास भवन बनाया जा रहा था। शिकायत के बाद भी एमडीडीए की ओर से नोटिस जारी किया और सुनवाई का मौका दिया। लेकिन विपक्षी की ओर से न तो नक्शा पास कराया और न ही भवन निर्माण का कार्य रोका। केवल विपक्षी ऑनलाइन आवेदन की बात कहता रहा। बताया कि जिसके बाद एमडीडीए के ज्वाइंट सेकेटरी के आदेश के बाद सोमवार को अवैध रूप से बने भवन को ध्वस्त सील कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...