बिजनौर, जून 18 -- नगर पालिका क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कॉलोनिया मानकों के विपरीत बनाई गई। उक्त कॉलोनी में सड़क, बिजली, पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। पालिका के पास भी काटी जा रही कॉलोनियों का कोई रिकॉर्ड नही है। नगर पालिका क्षेत्र नहटौर के आसपास दर्जन भर से अधिक कालोनियां विकसित की गई है। कॉलोनी का नक्शा न तो जिला प्रशासन और पालिका से स्वीकृत नही कराया गया है। कई वर्ष पूर्व काटी गई। कॉलोनी में आज तक स्ट्रीट लाइट तो दूर सड़क और बिजली आदि की सुविधा नहीं हो पाई है। नहटौर में धामपुर रोड, नूरपुर रोड, कोतवाली रोड आदि स्थानों पर कॉलोनी का निर्माण कराया गया। जिसमें कॉलोनीनाइजरों द्वारा उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई सुविधा मानक के अनुरूप नहीं दी जा रही है। अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने बताया अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण की जानकारियां मिली है। पा...