सहारनपुर, नवम्बर 5 -- अवैध खनन और अवैध खनन सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने बुधवार को गश्त और चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट लगे 10 डम्फर और ट्रक पकड़े। जिसके बाद इन सभी वाहनों के खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध खनन और बिना पंजीकृत वाहनों से होने वाले अवैध परिवहन को रोकना और पर्यावरण संरक्षण के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि जनपद में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या अवैध परिवहन न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...