गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। क्षेत्र में नगर निगम के कई कूड़ा उठाने वाले वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इससे किसी सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक नियम उल्लंघन की स्थिति में उनकी पहचान करना मुश्किल है। वसुंधरा सेक्टर-तीन निवासी संतोष कुमार ने बताया कि नगर निगम के कूड़ा वाहन लगातार सड़क नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कई वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं हैं। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना अपराध है। उन्होंने आरटीओ को शिकायत पत्र बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...