कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर बिना नंबर प्लेट के चलने वाले डंपर व ट्रक पर पुलिस की निगाह टेढ़ी हो चुकी है। वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। अब तक दर्जनों वाहन सीज किए जा चुके हैं। गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान चार डंपर व ट्रक बिना नंबर प्लेट के मिले। सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा यातायात माह के तहत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व यातायात की टीम ने 337 वाहनों का ई-चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...