भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में इन दिनों बिना नंबर प्लेट की कई नए और पुराने वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। जिसमें फोर व्हीलर के अलावा दो पहिया वाहनों की तादाद अधिक है। ऐसे अधिकांश वाहनों पर युवाओं को अक्सर सवार होकर इधर-उधर घूमते देखा जा रहा है। इससे जहां क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का खतरा बढ़ गया है वहीं मोटर वाहन अधिनियम की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार सख्ती से वाहन चेकिंग नहीं होने के कारण ऐसे वाहन चालकों के बीच पुलिस का भय नहीं है। गौरतलब है कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों का इस्तेमाल अधिकांश आपराधिक प्रवृत्ति के लोग घटनाओं को अंजाम देने में करते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि इस तरह की गाड़ियों को देखते ही कार्रवाई की जाती है। ...