गाज़ियाबाद, जून 9 -- मोदीनगर। मोदीनगर पुलिस ने सोमवार को नगर में वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर की 20 बाइक सीज की गईं। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में सोमवार को कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी क्षेत्र में पुलिस बल ने बैरियर लगाकर जांच की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों को रोककर तलाशी ली। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कुछ वाहन चालक विपरीत दिशा से निकल गए। एसीपी ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...