रुडकी, अक्टूबर 4 -- पुलिस ने बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के चल रहे 15 वाहनों को सीज कर 40 वाहनों के चालान काटे गए। लंढौरा में शनिवार को मंगलौर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 15 वाहन बिना नंबर प्लेट के चलते पकड़े गए। जिन्हें सीज कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान 40 वाहनों के चालान भी काटे गए। कार्रवाई के दौरान बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा। कुछ लोग तो चेकिंग होती देख दूसरे रास्तों से निकलते नजर आए। अभियान में एसएसआई रफत अली, चौकी प्रभारी नवीन चौहान, रविंद्र खत्री समेत मंगलौर कोतवाली का समस्त स्टाफ शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्त...