देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर अंचल अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए एक बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा गया है। कार्रवाई 8 सितंबर को पुलिस गश्त के दौरान की गई। प्राथमिकी के अनुसार, प्रभारी बीरेंद्र उरांव सशस्त्रबलों के साथ रात्रि गश्ती पर थे, तभी ग्राम बंधा के पास एक लाल रंग का मेसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर जिसपर कोई नंबर अंकित नहीं था संदिग्ध हालत में पाया गया। ट्रैक्टर में लगभग 100 सीएफटी अवैध बालू लदा हुआ था। पुलिस वाहन देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा पीछा करने की कोशिश की गई, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी न तो कोई व्यक्ति कागजात लेकर आया और न ही ट्रैक्टर के स्वामित्व का दावा किया। उसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ ...