गोरखपुर, मई 3 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। हिन्दू विवाह अधिनियम और सामाजिक सरोकार को ताक पर रखकर एक व्यक्ति ने तीन युवतियों से विवाह कर लिया। गुरुवार को अचानक एक साथ ससुराल पहुंचीं दोनों पत्नियां तब भौंचक रह गईं जब घर में एक तीसरी युवती भी बतौर पत्नी मौजूद थी। दोनों ने जब विरोध किया तो वहां से भगा दिया गया। पीड़ित दोनों पत्नियों ने एसडीएम रोहित कुमार मौर्य से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम से की गई शिकायत में एम्स क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि उसकी शादी 2017 में झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नम्बर दो के युवक से हुई थी। हम दोनों से एक बेटी और बेटी हैं। पति ने उससे छिपाकर दूसरा विवाह चिलुआताल थानाक्षेत्र के मानीराम जमुनिया की युवती से 2 जुलाई 2021 को कर लिया। पति ने दूसरी पत्नी से भी बिना तलाक लिए घर से ...