हापुड़, मई 31 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी महिला ने अपने पति पर तलाक दिए बिना दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना पुलिस से की है। पीड़िता गुलबहार ने बताया कि 16 अप्रैल 2012 को उनका निकाह खुरैजी खास स्कूल वाली गली दिल्ली निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही सास व उनका पति उनका उत्पीडऩ करने लगे थे। आरोप है कि पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करने लगा था। कई बार सास व पति ने अपनी गलती मानकर उनसे मांफी भी मांगी थी। 26 अप्रैल 2025 को एक बार फिर पति व सास ने उन्हें पीटा था। इसमें उन्हें चोट आई थी। उन्होंने अपने मायके वालों को अापबीती सुनाई थी। ससुराल पहुंचे भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने व एक माह बाद उसकी बहन को मायके से ले जाने की बात कहकर उन्हें ले आए थे। एक माह बाद...