पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भमोरा निवासी प्रीति देवी ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी अजय कुमार निवासी ग्राम मेंथी सैदुल्लागंज थाना न्यूरिया से हुई थी। उसका पति से दहेज का मुकदमा चल रहा है। जिस कारण वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि उसके पति ने तलाक दिए बिना तीन अक्तूबर 2025 को थाना माधोटांडा क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल पर ग्राम बसंतपुर निवासी कामिनी देवी से दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर जब वह ससुराल गई तो उसके पति और ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चंद्रावती, बबलू, उमाचरण, नन्ही देवी और कामिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...