हापुड़, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह करीब करीब पांच माह पूर्व हुआ था। निकाह के कुछ दिन तक तो मामला सही रहा, इसी दौरान उसके करीब तीन माह पूर्व पति बाहर काम करने के लिए गया था। जहां उसको मालूम हुआ कि उसके पति ने एक युवती से कोर्ट मैरिज कर लिया है। इसकी जानकारी पर उसने पति से विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...