हल्द्वानी, जनवरी 28 -- नैनीताल। बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के नैनीताल घूमने आए युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। तल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी को रोका। जांच में तीनों युवकों के पास डीएल और वाहन के दस्तावेज नहीं मिले। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि किच्छा के कैलाश लाल और माया देवी की स्कूटी सीज कर दी गई, जबकि स्कूटी चालक राजू गिरी के खिलाफ कोर्ट चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...