बलरामपुर, जुलाई 14 -- बैठक पचपेड़वा, संवाददाता। फुटकर उर्वरक विक्रेता संगठन द्वारा पचपेड़वा में व्यापारियों ने बैठक किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा निर्धारित दर पर थोक विक्रेता द्वारा बिना टैगिंग के खाद नहीं दिया जायेगा तब तक खाद की विक्री नहीं की जायेगी। संगठन अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या ने बताया कि सरकार द्वारा 266 रुपए में यूरिया का दर बिक्री के लिए निर्धारित की गई है। लेकिन इस समय थोक विक्रेताओं द्वारा अपना पावर एक विशेष प्रकार का जैविक एवं एक बोरी सुपर फास्फेट टैगिंग करके दिया जा रहा है। जिसके चलते सभी उर्वरक विक्रेताओं के सामने समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि इस समय किसानों को मात्र यूरिया खाद की जरूरत है, ऐसी स्थिति में यूरिया के साथ-साथ सुपरफास्ट दिए जाने से व्यापारियों पर अतिरिक्त दबाव बनाया जा रहा है। जबकि सुपरफा...