बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- नगर पालिका क्षेत्र में बिना बोर्ड स्वीकृति और बिना टेंडर किए 50 से अधिक सड़कों और नालियों के निर्माण के आरोपों की जांच के लिए अब टीम गठित की गई है। शासन के निर्देश पर एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में टीम का गठन किया है। नगर पालिका के सभासद नीरज चौधरी, निक्की चौधरी व योगेश गुप्ता ने शासन को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि नगर पालिका में बिना स्वीकृति और टेंडर के ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया था। आरोप लगाया था कि नगर के लल्ला बाबू चौराहा से वाया पुराना महिला अस्पताल खुर्जा अड्डा की ओर सड़क पर दोनों ओर टाइल्स लगाने का काम शुरू करा दिया गया। आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने बड़े बड़े कार्योंें टेंडर प्रक्रिया से बचने के लिए टुकड़े करते हुए कुटेशन के आधार पर कार्य कराए गए। मामले में शासन ने शिक...