गया, दिसम्बर 29 -- डीडीयू-गया रेल सेक्शन के स्टेशनों पर चलाये गए सघन जांच अभियान में सोमवार को करीब 12 सौ बेटिकट यात्री पकड़े गए। इनसे रेलवे ने जुर्माने के रूप में करीब सात लाख रुपये की वसूली की। टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों द्वारा गया जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश व निकास द्वारों पर टिकट जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई और जागरूकता भी बढ़ाई गई। चेकिंग के दौरान टिकट काउंटरों पर सामान्य से अधिक भीड़ देखी गई। रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध किया कि वह सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है। बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...