लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कॉमर्शियल टीम ने विभिन्न ट्रेनों में टिकटों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 73 और ट्रेनों में गंदगी फैलाने पर पांच लोगों से जुर्माना वसूला गया। डीआरएम गौरव अग्रवाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। टीम ने 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर इंटरसिटी, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस में यात्रियों के टिकटों की जांच की। गोमतीनगर-गोंडा रूट पर हुए इस औचक निरीक्षण में 73 बिना टिकट व अनियमित यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया। पांच यात्री ऐसे मिले जो कि बोगी में गंदगी फैला रहे थे। इन सभी यात्रियों से 27,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व और सहायक वाणिज्य प्रबंधक ओमकार नाथ वर्मा ...