पलामू, अगस्त 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से नगर उंटारी रेलवे स्टेशनों के बीच उस रुट से चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस वे यात्री गाड़ियों में विशेष चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में 286 यात्रियों को पकड़ा गया। वहीं पकड़े गए सभी यात्रियों से दो लाख 1820 रुपये जुर्माना लेकर रिहा कर दिया गया। सीआईटी ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने का अनुरोध किया है, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। चेकिंग अभियान में टीटीई दिलीप कुमार ,रवींद्र कुमार दुबे, लक्ष्मण दुबे ,शिवपूजन साव ,संजीव सिन्हा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...