सोनभद्र, अगस्त 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। रेलवे प्रशासन की धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद स्थित चोपन रेलवे स्टेशन के साथ ही सिंगरौली एवं अन्य स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 918 यात्रियों को पकड़ा गया। इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे छह लाख छह हजार 90 रुपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। धनबाद मंडल की तरफ से निरंतर टिकट जांच किया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगा। टिकट जांच अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी ...