पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो-मानसिंहपुर मुख्य सड़क पर ग्राम मानसिंहपुर में सोमवार अहले सुबह अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना परिवहन चालान के पत्थर चिप्स लदे एक हाइवा को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार हाईवा संख्या डब्लूबी 65 जी 4156 को जांच के लिए रोका गया। लेकिन पदाधिकारियों को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया। वाहन में करीब 800 सीएफटी पत्थर चिप्स लदे हुए थे। इसके बाद टीम ने वाहन को जब्त कर लिया। जिसे पुलिस लाइन में रखा गया है। इस मामले में अंचल अधिकारी के लिखित आवेदन पर वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ झारखंड मिनरल्स (प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल्स 2017 एवं बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत प्रा...