पलामू, नवम्बर 30 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर स्थित सुलतानी गांव के समीप शनिवार की देर शाम में पिपरा पुलिस ने जांच के दौरान बिना चालान के छर्री लदा एक हाइवा वाहन को जब्त किया है। पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि सुलतानी गांव के समीप जांच के दौरान बिना चालान के छर्री लदा एक हाइवा वाहन को जब्त किया गया है। संबंधित ड्राइवर कोई कागजात नहीं दिखा सका। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...