कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खनन विभाग के निरीक्षक आदर्श गुप्ता ने शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाकर बिना चालान गिट्टी ले जा रहे दो ट्रकों को ज़ब्त किया। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों में बिना वैध दस्तावेजों के गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था, जो अवैध खनन और परिवहन के अंतर्गत आता है। इंस्पेक्टर गुप्ता ने कहा कि विभाग की ओर से नियमित रूप से ऐसे वाहनों की जांच की जा रही है, जो बिना अनुमति खनिज पदार्थों की ढुलाई कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...